AAP विधायक दल के नेता चुने गए केजरीवाल, 16 को लेंगे शपथ
दिल्ली के चुनावी रण में आम आदमी पार्टी एक बार फिर विजेता बनकर उभरी है. अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में AAP ने लगातार दूसरी बार इतिहास रचा है और विरोधियों को जीत की आंधी में उड़ा दिया. मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के आए नतीजों में AAP ने 70 में से 62 सीटें जीती हैं, जबकि भाजपा सिर्फ 8 सीटों पर सिमट गई. 2015 की तरह इस बार भी कांग्रेस शून्य पर रही. जीत के जश्न में आज क्या-क्या होगा, इस ब्लॉग के साथ बने रहे…
पीसी चाको ने दिया इस्तीफा!दिल्ली में कांग्रेस की करारी हार के बाद अब इस्तीफों की कतार लग गई है. सूत्रों की मानें तो पीसी चाको ने दिल्ली प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले सुभाष चोपड़ा भी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं.
विधायक दल के नेता चुने गए अरविंद केजरीवालविधायक दल की बैठक में अरविंद केजरीवाल को नेता चुन लिया गया है. बैठक में मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव रखा. चुनाव के प्रभारी संजय सिंह इस प्रक्रिया के प्रभारी थे, जिसके बाद विधायकों ने एकराय के साथ केजरीवाल को नेता चुना.
‘प्रधानमंत्री बनें अरविंद केजरीवाल’इस बीच आरके पुरम से चुनाव जीतीं प्रमिला टोकस का कहना है कि इस बार कैबिनेट में महिला मंत्री की एंट्री भी जरूर होगी. दूसरी ओर अंबेडकरनगर से AAP विधायक अजय दत्त ने कहा है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल अब दिल्ली को संभालेंगे, लेकिन हम चाहते हैं कि वो देश के प्रधानमंत्री बनें.
थोड़ी देर में शुरू होगी विधायकों संग बैठकउपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात के बाद अब अरविंद केजरीवाल अपने निवास पर वापस आ गए हैं. थोड़ी देर में यहां पर ही विधायकों के साथ बैठक शुरू होगी, जिसमें उन्हें विधायक दल का नेता चुना जाएगा.
सोनिया गांधी ने अरविंद केजरीवाल को दी बधाईकांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार सुबह अरविंद केजरीवाल को फोन पर जीत की बधाई दी. कांग्रेस इस बार भी दिल्ली में अपना खाता नहीं खोल पाई, लेकिन इस सबसे इतर अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस नेता लगातार बधाई दे रहे हैं. बता दें कि तबीयत ठीक ना होने के कारण सोनिया गांधी इस बार दिल्ली में प्रचार नहीं कर पाई थीं.