शूटिंग प्रतियोगिता में राज्य स्तर के लिए तीन खिलाड़ी चयनित
चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में मंडल स्तरीय राइफल पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता संपन्न
शूटिंग प्रतियोगिता में राज्य स्तर के लिए तीन खिलाड़ी चयनित
चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में मंडल स्तरीय राइफल पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता संपन्न
ब्यूरो रिपोर्ट
चित्रकूट: माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित माध्यमिक विद्यालयों की मंडल स्तरीय राइफल पिस्तौल शूटिंग प्रतियोगिता चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में रविवार को संपन्न हुई जिसमें 3 छात्रों का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया है इनमें ऋषिकेश शुक्ला पुत्र देवी चरण शुक्ला सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महोबा 17 वर्षीय प्रथम विजेता, दूसरा संदीप कुमार पुत्र चेतराम निवासी महोबा 19 वर्षीय प्रथम विजेता , इशांत सिंह पुत्र रमेश सिंह 14 वर्षीय में प्रथम विजेता रहे ..
तीनों चयनित खिलाड़ी मेरठ मंडल में आयोजित 24 से 27 सितंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे.प्रतियोगिता के संयोजक प्रधानाचार्य डॉ . रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि इस मंडलीय प्रतियोगिता में हमीरपुर, महोबा ,, चित्रकूट की टीमों ने प्रतिभाग किया है.प्रतियोगिता के आयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम रहे. जबकि सह संयोजक क्रीड़ाध्यक्ष चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी डॉ रमेश कुमार सिंह चंदेल ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया है और खिलाड़ियों को बधाई दी, प्रतियोगिता के सफल आयोजन में शिक्षक भरत सिंह तोमर ,शंकर प्रसाद यादव, राम बचन सिंह, महोबा से आए शिक्षक अमित कुमार राजपूत टीम इंचार्ज राजकीय हाई स्कूल पिपरा माफ , देवी चरण क्रीड़ा प्रभारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महोबा का सराहनीय योगदान रहा.. प्रधानाचार्य संयोजक डॉ रणवीर सिंह चौहान ने तीनों खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया ।