Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

रानीचूवां पंचायत के करहरिया एवं पीपरा टोला नदी में पूल निर्माण को लेकर हुआ जियो टैग

रानीचूवां पंचायत के करहरिया एवं पीपरा टोला नदी में पूल निर्माण को लेकर हुआ जियो टैग

रानीचूवां पंचायत के करहरिया एवं पीपरा टोला नदी में पूल निर्माण को लेकर हुआ जियो टैग

 

संवाददाता : शोएब अख्तर

हजारीबाग/बरही : प्रखण्ड अंतर्गत रानीचुआ पंचायत के करहरिया एवं पीपरा टोला नदी में पुल निर्माण कार्य को लेकर सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। जिसको लेकर विशेष प्रमंडल के जेई ने जीओ टैग डीपीआर बनाने को लेकर सोमवार को स्थल निरीक्षण किया। उनके साथ बरही विधानसभा के वरिष्ठ नेता सह कांग्रेस जिला महामंत्री अब्दुल मनान वारसी भी स्थल निरीक्षण करने के दौरान उपस्थित रहे। इस दौरान अब्दुल मनान वारसी ने कहा कि बरही विधायक उमाशंकर अकेला के नेतृत्व में विधानसभा में विकास की गंगा बहाया जा रहा है, सुदूरवर्ती पंचायतो में भी जगह जगह रोड, एवं पुल का निर्माण कराया जा रहा है। जल्द ही घोबघट में भी सड़क का निर्माण किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button