पटना फिजियोथेरेपिस्ट क्लब ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
पटना फिजियोथेरेपिस्ट क्लब ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
पटना फिजियोथेरेपिस्ट क्लब ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
पटना : विश्व फिजियोथेरेपी सप्ताह के शुभ अवसर पर पटना फिजियोथेरेपिस्ट क्लब के द्वारा माँ ब्लड सेंटर दरियापुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कर्नल विपिन कुमार सिंह द्वारा किया गया। पटना फिजियोथेरेपिस्ट क्लब द्वारा डॉ. पुरुषोत्तम कुमार, डॉ. जवाहर प्रसाद, डॉ संदीप, डॉ. सर्वेश, डॉ. मनीष कुमार एवं प्रिंस सिंह ने रक्तदान किया। मौके पर मौजूद पटना फिजियोथेरेपिस्ट क्लब के सदस्यों ने कहा की एक रक्तदान से तीन जिंदगियाँ बचाई जा सकती है। इसीलिए समाज को इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कर्नल विपिन कुमार एवं माँ वैष्णो देवी सेवा समिति के तरफ से मुकेश हिसारिया जी ने बताया की कुण्डली मिलान करने से पहले थैलेसिसिया माइनर का टेस्ट जरूर करायें। पटना फिजियोथेरेपिस्ट क्लब ने माँ वैष्णो देवी सेवा समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पर्यावरण के प्रहरी संजय पांडेय ने कहा, “रक्त दान करने से आदमी स्वस्थ रहता है तथा मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहता है।“ क्लब के तरफ से मौके पर मौजूद डॉ. प्रतिक एवं डॉ. पुरुषोत्तम ने बताया कि हमलोग का अगला कार्यक्रम पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में गेट नंबर 2 पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर डॉ. ओपी पाठक, डॉ. अजित कुमार, डॉ. ब्रिजकिशोर सिंह, डॉ. संदीप अनिल, विकाश वैभव एवं नेहा कुमारी प्रियंका कुमारी इत्यादि लोग मौजूद थे।