सुरक्षित पलायन विषय पर जतन नेटवर्क के तहत जागो फाउंडेशन के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन।
सुरक्षित पलायन विषय पर जतन नेटवर्क के तहत जागो फाउंडेशन के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन।
सुरक्षित पलायन विषय पर जतन नेटवर्क के तहत जागो फाउंडेशन के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन।
गिरिडीह: मनोज कुमार।
गिरिडीह: जतन नेटवर्क के तहत जागो फाउंडेशन गिरिडीह के द्वारा सुरक्षित पलायन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मकतपुर स्थित जीडी जलान धर्मशाला में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिला परिषद सदस्य श्रीमती कुमारी प्रभा वर्मा मुख्य अतिथि स्वरूप कार्यशाला में सामिल हुए। साथ ही राजकिशोर प्रसाद वर्मा अधिवक्ता, मनरेगा सोशल ओडीट टीम के जिला समन्वयक बैजनाथ प्रसाद वर्मा, ग्राम पंचायत तुईयो के पंचायत समिति सदस्य सुशील सामवेल टुडु, अतिथि स्वरूप कार्यशाला में सामिल हुए । कार्यशाला का उद्देश्य बताते हुए जागो फाउंडेशन गिरिडीह के सचिव श्री बैद्यनाथ ने कहा कि एशियन ब्रिटिश ट्रस्ट के आर्थिक सहयोग से जतन नेटवर्क से जुड़कर पीरटांड़ प्रखंड के ग्राम पंचायत तुईयो में सुरक्षित पलायन का बढ़ावा देने की दिशा में संस्था जागरूकता की काम कर रही है । जिसके तहत गांव स्तर पर प्रवासी मंच का गठन कर सुरक्षित पलायन के बारे में जानकारी दिया जा रहा है। कहा कि सुरक्षित पलायन करने के लिए श्रम विभाग में निबंधन कराना आवश्यक है। निबंधन कराने से कई तरह के परेशानियों से बचा जा सकता है। काम करने के स्थान पर किसी तरह की परेशानी होने पर सरकार या श्रम विभाग का सहयोग मिलता है । उन्होंने कहा कि राज्य के तेरह जिला में विभिन्न संस्थाओं द्वारा जतन नेटवर्क से सुरक्षित पलायन की बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है । महिला अधिकार पर चर्चा करते हुए जिला परिषद सदस्य श्रीमती कुमारी प्रभा वर्मा ने कहा कि महिलाएं पुरुषों के बराबर काम करती है लेकिन इन्हें बराबर मजदुरी नहीं मिलता है, इसलिए समान काम के लिए समान मजदुरी मिलना महिलाओं का अधिकार है, इसे लेने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा ।
बाल संरक्षण विषय पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य है इसलिए इनका सुरक्षा करना हम सभी का दायित्व है । पंचायत समिति सदस्य सुशील सामवेल टुडु ने कहा कि संस्था हमारे पंचायत में सराहनीय कार्य कर रही है, इससे लोगों में जागरूकता आ रही है और लोग निबंधन कराने हेतु श्रम विभाग में आवेदन कर रहे हैं । संस्था के राजू महतो ने निबंधन कराने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया, साथ ही श्रम विभाग से मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी दिया । मनरेगा सोशल ओडीट टीम के जिला समन्वयक बैजनाथ प्रसाद वर्मा ने कहा कि मनरेगा से जुड़कर स्वालंबन कि दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है। मनरेगा से जुड़ने से बेरोजगारी दूर किया जा सकता है, और पलायन जैसी समस्या को रोका जा सकता है। मनरेगा में काम के लिए आवेदन देने पर पंद्रह दिनों के अंदर काम दिया जाता है, काम नहीं देने पर बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है । इसके अलावा सेविका सलोमी मूर्मू, संस्था के चिंता कुमारी, महेंद्र दास, चाइल्डलाइन गिरिडीह के टीम सदस्य कंचन वर्मा आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। जबकि मंच संचालन संस्था के सरोजित कुमार ने किया। कार्यशाला में पीरटांड़ प्रखंड के ग्राम पंचायत तुईयो एवं सदर प्रखंड से प्रवासी मजदूर परिवार के सदस्य महिला समूह से जुडी महिलाएं कार्यशाला में सामिल हुए ।