जंग जीतने से कम नहीं है बरुआ गाँव में सकुशल पहुंचना…….
आखिर कब सुधरेगी बरुआ की सड़क
जंग जीतने से कम नहीं है बरुआ गाँव में सकुशल पहुंचना…….
आखिर कब सुधरेगी बरुआ की सड़क
चित्रकूट : ग्रामीण अंचलों में निवास कर रहे लोगों की मूलभूत आवश्यकता होती है कि उन्हें रोजगार परक शिक्षा बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और नाली युक्त सड़क मार्ग की व्यवस्था मिले लेकिन ग्रामीणों की यह ख्वाहिश पूरी होती हुई शायद ही किसी गाँव में नजर आती हो
विकास खण्ड रामनगर की ग्राम पंचायत बरुआ में तो शायद इस समय सबसे बड़ी समस्या संपर्क मार्ग की ही दिख रही है तहसील क्षेत्र राजापुर से बरुआ जाने वाली एकलौती सड़क मार्ग रुपौली रगौली गाँव से निकल कर जाती है जो यह सड़क मार्ग इस समय गढ्ढे एवं कीचड़ से युक्त नजर आ रहा है भभेंट तीरमऊ गाँव से आगे जाने वाली सड़क में इन दिनों काफी गढ्ढे हो गए हैं और सड़क मार्ग कच्चा होने की वजह से थोड़ी सी बारिश होते ही कीचड़ में तब्दील हो जाता है जिससे आवागमन बाधित हो जाता है
ग्रामीण बताते हैं कि तीरमऊ बालू खदान जब से चलने लगी है तब से यह मार्ग की दुर्दशा हुई है लेकिन यहां सिर्फ बालू खनन होता है लेकिन इस मार्ग के बारे में फिर कोई ध्यान नहीं देता
बरुआ के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क मार्ग बनवाने का अनुरोध किया है
चित्रकूट: विजय त्रिवेदी