उपायुक्त के द्वारा बड़ा चौक स्थित केंद्रीय पुस्तकालय गिरिडीह का भ्रमण किया गया l
उपायुक्त के द्वारा बड़ा चौक स्थित केंद्रीय पुस्तकालय गिरिडीह का भ्रमण किया गया l
उपायुक्त के द्वारा बड़ा चौक स्थित केंद्रीय पुस्तकालय गिरिडीह का भ्रमण किया गया l
गिरिडीह: मनोज कुमार।
गिरिडीह: पुस्तकालय के कर्मी ने बताया की पुस्तकालय में लगभग 28000 पुस्तकें हैं एवं इस पुस्तकालय में लगभग 320 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं एवं लगभग 125 व्यक्ति प्रतिदिन पुस्तकालय अध्ययन करने आते हैं l
पुस्तकालय में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं ने बताया की पुस्तकालय काफी लाभदायक है लेकिन यहां पर कुछ और अच्छी पुस्तकों की आवश्यकता है साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु इससे संबंधित पुस्तकों की भी आवश्यकता है l
छात्र-छात्राओं ने बताया की वर्तमान में पुस्तकालय का समय पूर्वाहन 8:00 से अपराहन 8:00 तक है लेकिन इसे पूर्वाहन 8:00 से अपराहन 9:00 तक किया जाए साथ ही रविवार को भी पुस्तकालय को खुला रखा जाए l
छात्र-छात्राओं ने बताया की पुस्तकालय में बिजली, पानी एवं शौचालय की व्यवस्था है लेकिन इसमें और सुधार की आवश्यकता है तथा शौचालय हेतु बड़ी पानी टंकी की आवश्यकता है l
उपायुक्त ने कहा की जो भी समस्याएं बताई गई हैं उनका समाधान किया जाएगा l
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नजारत उप समाहर्ता , लाइब्रेरी के कर्मी तथा छात्र-छात्रा उपस्थित थे l