Breaking Newsताजा खबरबिहारराजनीति
Breaking News

लोजपा (रामविलास) करेगी आयोजित प्रशिक्षण शिविर

लोजपा (रामविलास) करेगी आयोजित प्रशिक्षण शिविर

लोजपा (रामविलास) करेगी आयोजित प्रशिक्षण शिविर

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश कार्यालय श्रीकृष्णापुरी पटना में प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी जी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें पार्टी के प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की निर्णय लिया गया।

बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी एवं सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल रहे । इस बैठक में पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर शीघ्र पार्टी के पदाधिकारियों और समर्पित कार्यकर्ताओं को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेगी। पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को लोजपा के संस्थापक पद्म भूषण स्व0 रामविलास पासवान जी के विचारों, सिद्धांतो एवं बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेट को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर रणनीति तैयार किया जायेगा। उक्त शिविर को सफल बनाने को लेकर अलग-अलग कमिटियों का गठन किया जायेगा।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने पत्रकारों को बताया कि उक्त बैठक में पाटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ0 अरूण कुमार, प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पाण्डेय, वरिष्ठ नेता डॉ0 सत्यानन्द शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव डॉ0 शाहनवाज अहमद कैफी, सतीश कुमार, अच्युतानन्द सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेन्द्र कुमार मुन्ना, राष्ट्रीय सचिव अरविन्द्र सिंह, मिथलेश सिंह, छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय

विज्ञापन
विज्ञापन

अध्यक्ष यामिनी मिश्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ इन्दु कश्यप, युवा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, प्रदेश संगठन मंत्री ई0 रविन्द्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी, संजय सिंह, ई0 रमेश कुमार, अजय अलमस्त, संजय कुमार सिंह, अजय कुशवाहा, राकेश रौशन, डॉ0 प्रकाश चन्द्रा, ई0 नौशाद आलम, धनंजय कुमार उर्फ मृणाल पासवान, विभूति भूषण पासवान, रानी कुमारी, एससी/एसटी प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान, किसान प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर, छात्र प्रदेश अध्यक्ष सिमांत मृणाल पासवान, लेबर सेल प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष इमाम गजाली, आईटी सेल अमित कुमार रानू, कला एवं सांस्कृति प्रदेश अध्यक्ष सुधीर कुमार, अनुशासन समिति अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह, पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष इन्दिरा देवी उपस्थित थे।

इस आशय की जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी कुन्दन पासवान ने दी।

Related Articles

Back to top button