Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबर

मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च

मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च

मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च

गिरीडीह: आगामी आने वाले पर मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च में गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक अमित रेनू, अपर समाहर्ता विल्सन बेंगरा, सदर एसडीएम विशालदीप खलको एनडीसी डॉ सुदेश कुमार नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद थे। फ्लैग मार्च की शुरुआत शहरी क्षेत्र के बड़ा चौक से किया गया। जो शहर के मुस्लिम बाजार होते हुए पदम चौक कालीबाड़ी चौक बजरंग चौक मकतपुर चौक टावर चौक अंबेडकर चौक नेताजी चौक

भंडारीडीह होते हुए पचंबा तक किया गया। इस बाबत उपायुक्त ने शांति और सौहार्द के साथ मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अलग-अलग थानों और प्रखंडों के अधिकारियों के साथ बैठक कर अपने अपने क्षेत्र में शांति माहौल में मुहर्रम पर्व संपन्न कराने को लेकर निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ाई से नजर रखा जाएगा। पुलिस कप्तान अमित रेनू ने कहा कि

अफवाहों पर ध्यान ना दें। सौहार्द और शांति माहौल में मोहर्रम का पर्व मनाए। उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटती है तो तुरंत नजदीकी थानों को सूचित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त मात्रा में जवानों की तैनाती विभिन्न चौक चौराहों और असामाजिक स्थलों पर की जाएगी। कहा कि उपद्रवियों पर पुलिस की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। माहौल बिगाड़ने वालों और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से भी क्षेत्र में नजर रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button