Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन 

विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन 

विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन 

विज्ञापन

खबर 24 न्यूज़ डेस्क

हजारीबाग: स्तनपान को प्रोत्साहन देने के लिए व प्रसूताओ को नवजात बच्चों को प्रथम आहार के रूप में मां के दूध के लिए प्रेरित करने के लिए 1 से 7 अगस्त तक ”कदम बढ़ाओ स्तनपान की ओर, शिक्षित करें और करें सहयोग” थीम पर स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया।

जिला समाज कल्याण विभाग, हजारीबाग के द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन कर विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में महिलाओं को इसकी महत्ता को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान माताओं को संपूर्ण स्तनपान कराने का तरीका व मां के दूध के फायदे के बारे में बताया गया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान स्तनपान को प्रोत्साहन देने के लिए जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर मां का दूध ही शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार का संदेश प्रचारित किया गया। उन्होंने कहा की स्तनपान के बारे में आज भी काफी संख्या में माताओं में पर्याप्त जानकारी का अभाव देखा गया है। इस कारण बच्चों को पर्याप्त मात्रा में मां का दूध नहीं मिल पाता है जिससे बच्चों मे कई प्रकार की समस्याएं विशेष रूप से कुपोषण जैसी घातक परेशानियां देखने को मिलती हैं, जिन्हें स्तनपान को बढावा देकर ही रोका जा सकता है। मां का दूध शिशुओं का सर्वोत्तम एवं सम्पूर्ण आहार है, जिसका कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है। इससे बच्चे एवं मां में भावनात्मक जुड़ाव पैदा होता है और बच्चे का सर्वांगीण विकास होता है।

कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,सीडीपीओ, मुखिया,प्रमुख,जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति थी।

Related Articles

Back to top button