20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक बुधवार को हुट्टी बाजार स्थित नगर भवन में किया गया।
20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक बुधवार को हुट्टी बाजार स्थित नगर भवन में किया गया।
गिरिडीह: जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक बुधवार को हुट्टी बाजार स्थित नगर भवन में किया गया। बैठक की अध्यक्षता अल्पसंख्यक कल्याण निबंधन खेलकूद पर्यटन मंत्री हफिज उल अंसारी ने किया। बैठक में 20 सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह, सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू , गांडेय विधायक सरफराज अहमद ,जमुआ विधायक केदार हाजरा,जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी,उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव, निगम के प्रभारी महापौर प्रकाश राम,सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव,कोडरमा सांसद प्रतिनिधि जयनाथ राणा,उपायुक्त नमन प्रियेस लकडा,उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा सहित सभी विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के दौरान क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू किया गया। संबंधित विभाग के अधिकारियों से विभाग की गड़बड़ियां की जानकारी ली गई। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की भी बातें की गई। पूछे गए सवाल के जवाब में संबंधित अधिकारियों ने इसका जवाब दिया। इस बाबत मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि आज की बैठक में 10 विभागों की समीक्षा बैठक की गई। कुछ विभागों को अगले महीने का समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्रों तक विकास के कार्यो को तेजी से पहुंचाने का काम कर रही हैं। इसको लेकर आज सभी 10 विभाग से जानकारी प्राप्त की गई। पत्रकार द्वारा किए गए सवाल 2 महीने का राशन गायब करने के जवाब में मंत्री ने कहा कि सत्र के बाद जिला स्तरीय खाद आपूर्ति विभाग की आवश्यक बैठक मेरे द्वारा किया जाएगा। इस बैठक में गहनता से इस विषय पर चर्चा की जाएगी।
इसके अलावे रद्द किए गए 208 राशन दुकानों के जवाब में मंत्री ने कहा कि फिलहाल दुकानों को रद्द नहीं किया गया है जांच पड़ताल के बाद कुछ निर्णय लिया जाएगा। बरसात के मौसम में खोदे जा रहे तालाब और सदर अस्पताल परिसर में बने ऑक्सीजन प्लांट बंद रहने के जवाब में मंत्री ने कहा कि जांच का विषय है जांच किया जाएगा।