Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदिल्लीशिक्षा

गिरिडीह की रीत कसेरा बनी सीबीएसई बारहवीं की कॉमर्स की स्टेट टॉपर

गिरिडीह की रीत कसेरा बनी सीबीएसई बारहवीं की कॉमर्स की स्टेट टॉपर

गिरिडीह की रीत कसेरा बनी सीबीएसई बारहवीं की कॉमर्स की स्टेट टॉपर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2022 के बारहवीं में कॉमर्स विषय मे 99 प्रतिशत अंक ला कर बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल की रीत कसेरा बनी स्टेट टॉपर।

गिरिडीह: सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर स्टेट टॉपर रीत कसेरा को मोमेंटो देकर व मिठाई खिला कर उनको बारहवीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बीएनएस डीएवी के प्राचार्य डॉ० पी हाज़रा ने सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने कॉमर्स विषय में सफल स्कूल के छात्र छात्राओं के उज्जल भविष्य की कामना किए।
इस मौके पर रीत कसेरा ने कहा कि वो सीए बनकर देश की सेवा करूँगी, उन्होंने इस परिणाम का सारा श्रेय अपने माता पिता व शिक्षकों को दी।

प्राचार्य डॉ० पी हाज़रा ने रीत कसेरा के उज्ज्वल भविष्य की कामना किये।
रीत कसेरा के माता-पिता ने रीत की इस उपलब्धि का श्रेय रीत के मेहनत और लगन को दिया साथ ही रीत के शिक्षकों के मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।।

गिरिडीह से मनोज कुमार की रिपोर्ट।

Related Articles

Back to top button