Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुनियादेशराजनीति

जिप सदस्य कुमकुम देवी ने जरूरतमंद परिवारों को दिया अनाज ।

 

बरकट्ठा संवाददाता :ईश्वर यादव

बरकट्ठा : वैश्विक महामारी के कारण जारी लॉकडाइन के लंबे समय जैसे जैसे गुजर रहर है वेसे वैसे गरीबो की मुसीबतें भी बढ़ने लगी है। कपका ओर तुइयों में दलितों के यहां अनाज का एक दाना भी नहीं होने की सुचना लोंगो ने जिप सदस्य कुमकुम देवी को दी। उन्होने तत्काल चावल की व्यवस्था कर अपने प्रतिनिधि को भेजकर कपका गांव के रामचंद्र भूईयां, मो.पार्वती, प्रीतम भूइयां औऱ तुईयो के स्व.लोकन राणा और स्व.जिबलाल दास के आश्रितों, वृद्ध तुफानी सिंह को 10-10 किलोग्राम चावल उपलब्ध कराई। अनाज का वितरण डोर टू डोर किया गया।

कुमकुम देवी लॉकडाउन में लोगों की समस्या को लेकर सक्रिय हें। बाहर प्रदेशें में फसे मजदूर हो या फिर गांव के गरीब सबको मदद करने में जुटी हैं। इनके कार्य और हौसला से प्रभावित होकर कई लोग लोंगो की मदद करने के लिए समाज में आगे आ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button