Breaking Newsउत्तराखण्ड

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कार्यक्रम

राजेंद्र प्रसाद हॉल में कार्यक्रम आयोजित

संयुक्ता न्यूज डेस्क 

बलिया-आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत टीडी कॉलेज स्थित राजेंद्र प्रसाद हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 ओ0पी0 सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके की। कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के संबंध में जानकारी देना था। साथ ही उत्तर प्रदेश के इतिहास के संबंध में जानकारी देना था।कार्यक्रम को संचालित करते हुए डॉ0 अनिल कुमार ने बताया कि 22 मार्च को उत्तर प्रदेश का नाम नार्थ वेस्ट प्रोविंस से यूनाइटेड प्रोविंसेस आफ आगरा एंड अवध किया गया था। जीआईसी के अध्यापक डॉ0 इफ्तिखार खान ने अपने चित्रकला के माध्यम से आजादी की लड़ाई में बलिया के योगदान को दिखाने का प्रयास किया।मुख्य वक्ता डॉ0 जैनेंद्र पांडेय ने बलिया के इतिहास विशेषकर स्वतंत्र संग्राम में बलिया की भूमिका पर प्रकाश डाला।राष्ट्रीय सेवा योजना के अंबुज पाठक और अखिलेश पाठक ने वीर रस कविता का पाठ किया। स्वयं सेविका फरजाना प्रवीण ने चित्रकला के माध्यम से स्वतंत्रता आंदोलन को दिखाने का प्रयास किया।

Related Articles

Back to top button