13 मार्च को होगा विशाल सभा का आयोजन
नीतियों को झारखंडी जनभावनाओं के अनरूप बनाने का आग्रह
संयुक्ता न्यूज डेस्क
झारखंड –तियान आधारित स्थानीय नीति की माँग को लेकर 13 मार्च को एक विशाल सभा का आयोजन होगा. कटकमसांडी प्रखंड मैदान में यह सभा होगी.सभा के माध्यम से सरकार को स्थानीय एवं नियोजन नीति को झारखंडी जनभावनाओं के अनुरूप बनाने का आग्रह किया जाएगा. सभा में वक्ता 1932 खतियान, अंतिम सर्वे, स्थानीय नीति पर अपने विचार रखेंगे.इस सभा में सिल्ली के पूर्व विधायक अमित कुमार महतो, आदिवासी जन परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा, माटी का स्वाभिमान आंदोलन के संयोजक संजय मेहता समेत कई अन्य वक्ता अपना विचार रखेंगे.माटी का स्वाभिमान आंदोलन के हज़ारीबाग़ ज़िला संयोजक विजय सिंह भोक्ता ने बताया की झारखंड निर्माण के दो दशक से ज़्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी अब तक झारखंड की स्थानीय नीति का परिभाषित न होना झारखंड के लिए दुर्भाग्य की बात है. आख़िर यहाँ के लोगों को कब हक़ मिलेगा. बाहरी अतिक्रमण से झारखंडी लोग परेशान हैं.