संयुक्ता न्युज डेस्क
बलिया – यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे स्थानीय कस्बे का छात्र मनीष जायसवाल जब गुरुवार की रात अपने घर पहुंचे तो परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। मां ने आरती उतार कर तथा मिठाई खिलाकर अपने लाडले का स्वागत किया। मनीष ने बताया कि युक्रेन की स्थिति बहुत भयावह है। मेरे साथ के छात्र किसी तरह रोमानिया पहुंचे, जहां से सकुशल स्वदेश वापसी हुई है। बार्डर पार करने में काफी दिक्कत हुई।बताया कि युक्रेन में अभी भी लगभग दस हजार छात्र फंसे हुए है। उन्होंने सकुशल घर लौटने पर भगवान, माता पिता तथा मित्रो का धन्यवाद दिया।