संयुक्ता न्युज डेस्क
लखनऊ – उत्तर प्रदेश में छठे चरण की वोटिंग आज यानी गुरुवार को संपन्न हो चुकी है. 10 जिलों की 57 सीटों पर वोट डाले गए. शाम पांच बजे तक 53.31 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. साल 2017 में सभी 57 सीटों पर कुल 56.64 फीसदी वोट पड़े थे. शाम पांच बजे तक अंबेडकरनगर जिले की अकबरपुर विधानसभा में सबसे अधिक वोटिंग हुई. यहां 58.68 फीसदी वोट पडे. इसके साथ ही महाराजगंज और कुशीनगर में भी सबसे ज्यादा वोटिंग हुई. दोनों जिलों में शाम पांच बजे तक 55 प्रतिशत वोटिंग हुई.
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/UttarPradeshElections?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#UttarPradeshElections</a> | 53.31% voters turnout recorded till 5 pm during ongoing polling across 10 districts in the sixth phase. <a href=”https://t.co/7hhHoczenG”>pic.twitter.com/7hhHoczenG</a></p>— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) <a href=”https://twitter.com/ANINewsUP/status/1499362729580064771?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 3, 2022</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
छठे चरण के तहत कुल 676 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा. जिनमें 66 महिलाओं भी शामिल हैं. इनके अलावा योगी सरकार से बगावत कर सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्या और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के चुनावी भविष्य पर भी मुहर लग चुकी है. अजय कुमार लल्लू तमकुही राज से मैदान में है. वहीं इस चुनाव में गोरखपुर भी हाईप्रोफाइल रहा है. गोरखपुर योगी आदित्यनाथ का गढ़ रहा है. गोरखपुर सदर से योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे हैं.