चर्चित शिक्षक बी के सिंह ,सिवान जिले के दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के गरीब और असहाय लोगों की सहायता के लिए आगे आए है क्षेत्र में अब तक 1000 से ज्यादा परिवारों के लिए भोजन और दवाइयों की व्यवस्था की है
पटना संवददाता : अनूप नारायण सिंह
बिहार : कोरोना के कहार के बीच राज्य के चर्चित शिक्षक बी के सिंह ,सिवान जिले के दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के गरीब और असहाय लोगों की सहायता के लिए आगे आए है क्षेत्र में अब तक 1000 से ज्यादा परिवारों के लिए भोजन और दवाइयों की व्यवस्था की है साथ ही साथ गांव-गांव में इनके कार्यकर्ता ऐसे परिवारों को चिन्हित कर रहे हैं जिनके घर खाने का सामान नहीं प्रोफ़ेसर बीके सिंह ने दूरभाष पर बताया कि सोशल डिसटेंस का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है जिन गांवों में विदेशों से लोग आए हैं उन्हें प्रेरित किया जा रहा है कि आगे आकर स्वास्थ्य जांच कराएं अपना और अपने परिवार तथा समाज के रक्षक बने. राजद के टिकट पर पूर्व में दरौंदा से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके प्रोफ़ेसर बीके सिंह राज्य के केमिस्ट्री के जाने पहचाने शिक्षक हैं उनके पढ़ाए हुए हजारों छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षाओं में सफल हो चुके हैं दरौंदा विधानसभा क्षेत्र में इनके द्वारा चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्य से क्षेत्र में कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे है इन दिनों राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इनकी नजदीकी बढ़ी है.एक सवाल के जवाब में बी के सिंह ने बताया कि राजनीति अपनी जगह पर है और संकट के इस समय में जरूरतमंद लोगों की सेवा करना अपनी जगह पर उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालात हैं ऐसे समय में राजनीति पर कोई चर्चा नहीं करनी चाहिए जो सक्षम लोग हैं उन्हें आगे बढ़ चढ़कर समाज के कमजोर तबकों की सहायता करनी चाहिए इससे एक नई प्रेरणा मिलेगी और अन्य लोग भी एक दूसरे की सहायता के लिए आगे आएंगे.