Breaking Newsझारखण्ड
डुमरीजोड़ में निजी जमीन पर अवैध खनन की जांच के बाद हुई भराई
चिरकुंडा थाना अंतर्गत डुमरीजोड में छोटेलाल यादव व अन्य की जमीन पर अवैध खनन की शिकायत की गई थी। उसी शिकायत पर रविवार को एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवाल द्वारा जांच की गई थी। जांच के बाद एसडीपीओ ने कहा था कि शिकायत करने वालों के जमीन पर कोई अवैध खनन नही की गई थी। परंतु रैयती जमीन के समीप अवैध खनन पाए गए है। उसी अवैध खनन की भराई सोमवार को चिरकुंडा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार यादव के मौजूदगी में भराई कराई गई। उस वक्त शिकायतकर्ता छोटेलाल यादव सहित अन्य मौजूद थे।