अमर शहीद तेलंगा खड़िया का बीमार परपोता जोगिया खड़िया सदर अस्पताल में भर्ती
गुमला के सिसई प्रखंड प्रशासन की पहल पर अमर शहीद तेलंगा खड़िया के बीमार स्वजन जोगिया खड़िया को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जोगिया खड़िया अमर शहीद तेलंगा खड़िया का परपोता है। वह पेट की समस्या से ग्रसित है। सिसई बीडीओ के पहल पर बीमार जोगिया को इलाज के लिए शुक्रवार को गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। ज्ञात हो कि अमर शहीद तेलंगा खड़िया के स्वजन के बीमार होने और समुचित इलाज के जरूरत को देखते हुए झारखंड सेनानी कोष संचालन समिति के सदस्य लाल प्रवीर नाथ शाहदेव ने सरकार के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का को पत्र लिखा है।
जिसमें गुमला उपायुक्त से बीमार जोगिया का समुचित इलाज सुनिश्चित कराने की मांग की है। प्रधान सचिव ने उपायुक्त को अमर शहीद के घर जाकर उनकी समस्या सुनने और समाधान करने का निदेश दिया है। शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी के निद्रेश पर सिसई रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डा.बीके सिंह घाघरा पहुंचे और बीमार जोगीया खडि़या का इलाज किया। बीमार जोगिया ने बताया कि वह गर गया था जिससे उसके पेट में चोट लगी है। फिलहाल चिकित्सक ने बीमार जोगिया को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है।