फ्री में मिल रहा है उज्वाला योजना लाभार्थियों को गैस सिलेंडर यहां से करें ऑनलाइन बुकिंग ।
खबर 24 न्यूज , संवाददाता : ईश्वर यादव ।
हजारीबाग, बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र में उज्जवला योजना के तहत लाभुकों को तीन महीने तक निःशुल्क गैस सिलेंडर मिलेगा। बरकट्ठा स्थित मां गायत्री एचपी गैस एजेंसी के प्रोपराइटर भोला प्रसाद ने बताया कि उज्जवला योजना के लाभार्थी को तीन माह तक (एसओपी) मानक संचालन प्रक्रिया के तहत गैस सिलेंडर वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वाह्टसाप नंबर 9222201122 पर ग्रहाक अपना सिलेंडर बुक करा सकते हैं। या 08987523456,09470723456 पर काॅल कर लाभुक अपना घर बैठे सिलेंडर बुक करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार लाभुकों के खाते में सीधे राशि भेज रही है। जिसे आॅनलाइन भुगतान या कैश पैमेंट के जरिए होम डिलीवरी के द्वारा गैस सिलेंडर प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अप्रैल से जून तक उज्जवला योजना के ग्राहाकों के बीच गैस वितरण किया जाना है।