पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने महाप्रबंधक और आउटसोर्सिंग प्रबंधक से की बात
समस्या का समाधान कर धरना समाप्त करवाई
कापासारा आउटसोर्सिंग ठेका मजदूरों द्वारा पिछले पांच दिनों से वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर चल रहा धरना पर रविवार को अभिकर्ता कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता की गई। जिसमें कोलियरी प्रबंधक, आउटसोर्सिंग प्रबंधक, पूर्व विधायक एवं मजदुर उपस्थित हुए। मजदूरों ने आउटसोर्सिंग प्रबंधक पर आरोप लगाया कि अनियमित वेतन भुगतान भुगतान के चलते मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पिछले तीन माह से आउटसोर्सिंग प्रबंधक वेतन भुगतान नही किया है। मजबूरन हमसबों को काम बंद करना पड़ा है। वेतन भुगतान की मांग को लेकर प्रबंधक के साथ कई बार वार्ता हुई। परंतु प्रबंधक अपना रवैया नही बदल रहा। वार्ता के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि त्रिपक्षीय वार्ता में मजदूरों की जो समस्या थी। उसका निवारण कर दिया गया है। फिलहाल एक माह का वेतन भुगतान आउटसोर्सिंग प्रबंधक द्वारा कर दिया जाएगा। बाकी बचे वेतन को आने वाले कुछ महीनों में दे दिया जाएगा। वही सुरक्षा के मुद्दे पर कहा कि की इस संबंध में सीएमडी, स्थानीय प्रबंधक एवं पुलिस प्रशासन से बात कर सुरक्षा बढ़ाने के लिए वार्ता करेंगे। मजदूरों की सुरक्षा सरवोपरि है। वार्ता में पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, आउटसोर्सिंग प्रबंधक जयंत शर्मा, बादल बाउरी, अभिकर्ता बीसी सिंह, कोलियरी प्रबंधक सहित ठेका मजदूर उपस्थित थे।