मामूली बात पर युवक को चाकू मार कर किया घायल ,
घायल कुछ दिन पहले के विवाद का लिया बदला
गल्फरबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत एग्यारकुंड मोड़ निवासी तन्मय गुप्ता और नकड़ाकनाली निवासी पवन चौधरी के बीच कुछ दिन पहले किसी बात पर तू तू मैं मैं हुई थी. हालांकि स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया था.
शनिवार की रात तन्मय अपने घर जा रहा था. तभी अंधेरे में घात लगाए बैठे पवन ने उस पर चाकू से वार किया. इससे पहले कि तन्मय कुछ समझ पाता, वह पूरी तरह जख्मी हो चुका था. बचाओ बचाओ की आवाज सुनकर आस पास के लोग पहुंचे. लोगों को आता देख हमलावर वहां से फरार हो गए।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और तन्मय के परिजनों को दी. लोग बुरी तरह जख्मी युवक को इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम ले गए. सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे. गल्फरबाड़ी पुलिस भी पहुंची. युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे धनबाद एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल युवक ने बताया कि पवन ने जान मारने की नीयत से उस पर चाकू से वार कर उसे घायल किया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.