जन कल्याण दवाई दोस्त का विधायक ने किया उद्धघाटन ……
ब्रांडेड कंपनियों की सस्ती अंग्रेजी दवाइयों पर मिलेगी 50%की छूट :. विधायक अमित यादव
जन कल्याण दवाई दोस्त का विधायक ने किया उद्धघाटन ……
ब्रांडेड कंपनियों की सस्ती अंग्रेजी दवाइयों पर मिलेगी 50%की छूट :. विधायक अमित यादव
बरकट्ठा:- प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप जन कल्याण दवाई दोस्त का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन विधायक अमित कुमार यादव व जिप सदस्य कुमकुम देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित और फीता काटकर किया। मौके पर विधायक ने कहा बरकट्ठा में पहली बार जन कल्याण दवाई दोस्त खुलने से ब्रांडेड कंपनियों की सस्ती अंग्रेजी दवाइयों पर बरकट्ठा में 50%की छूट मिलेगी।
बरकट्ठा क्षेत्र के गरीब जो लोंगो को दवा खरीदने में परेशानी आती थी अब उन्हें कम दाम में खरीद कर निजात पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह मेरे पिताजी स्व0 चितरंजन यादव का सपना था जो आज पूरा किया गया।उद्घाटन समारोह में चिकित्सा प्रभारी डॉ0 रजनी कांत,मो0 कलीम खान, जीप सदस्य कुमकुम देवी, केदार साव, टुकलाल नायक,अशोक गुप्ता, कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल,मनोज राम,बिनोद प्रसाद,सोनू कुमार,एनएम सुधा कुमारी,भाजपा युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष टिंकू प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद समेत आदि लोग उपस्थित थे।