मेगा परिसंपत्ति वितरण कैंप से संबंधित प्रमंडलीय आयुक्त श्री कमल जॉन लकड़ा की अध्यक्षता में प्रमंडलीय स्तरीय बैठक का आयोजन l
आपके अधिकार आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत 11 दिसम्बर को मेगा परिसंपत्ति वितरण कैम्प का संचालन सुचारू रूप से करना बैठक का उद्देश्य l
मेगा परिसंपत्ति वितरण कैंप से संबंधित प्रमंडलीय आयुक्त श्री कमल जॉन लकड़ा की अध्यक्षता में प्रमंडलीय स्तरीय बैठक का आयोजन l
“आपके अधिकार आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत 11 दिसम्बर को मेगा परिसंपत्ति वितरण कैम्प का संचालन सुचारू रूप से करना बैठक का उद्देश्य l
झारखंड सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुचें, यह सुनिश्चित करें-आयुक्त श्री कमल जॉन लकड़ा l
हजारीबाग:- आपके अधिकार आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग में मेगा परिसंपत्ति वितरण कैंप का आयोजन दिनांक 11 दिसम्बर 2021 को किया जाना हैं। उक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न लोक-कल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए प्रमंडलीय अंतर्गत लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण माननीय मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रमंडलीय आयुक्त श्री कमल जॉन लकड़ा की अध्यक्षता में प्रमंडल स्तर बैठक का आयोजन आज हजारीबाग परिसदन में किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए श्री लकड़ा ने कहा कि झारखंड सरकार की मुख्य योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुचें, संबंधित पदाधिकारी यह अवश्य सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हर योजनाओं से प्रयाप्त लाभार्थी जरूर हो इसका ध्यान रखें।
आयुक्त श्री लकड़ा ने हजारीबाग उपायुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि मेगा परिसंपत्ति वितरण कैम्प का आयोजन एवं माननीय मुख्यमंत्री के आगमन से संबंधित विधि-व्यवस्था का संचालन बेहतर तरीके से हो यह सुनिश्चित करें।
आयुक्त ने बैठक में उपस्थित हजारीबाग एसपी श्री मनोज रतन चौथे को हजारीबाग की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपस्थित उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय अंतर्गत जिले के अधिकारियों ने कार्यक्रम से संबंधित अपने-अपने जिले की विस्तृत जानकारी से आयुक्त को अवगत कराया। आयुक्त श्री लकड़ा ने अपने सुझाव अधिकारियों को निर्देशित करते हुए दिए।
बैठक में उपायुक्त हजारीबाग, श्री आदित्य कुमार आनंद, उपायुक्त कोडरमा श्री आदित्य रंजन, एसपी, हजारीबाग, श्री मनोज रतन चौथे, उप विकास आयुक्त, हजारीबाग, श्री अभय कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त, रामगढ़, श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, आयुक्त के अवर सचिव, श्री राकेश कुमार चौधरी, संग अन्य जिले के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।