मार्खम कॉलेज में सिविल सर्विसेज एस्पिरेशन क्लब का किया गया गठन
मार्खम कॉलेज में सिविल सर्विसेज एस्पिरेशन क्लब का किया गया गठन
मार्खम कॉलेज में सिविल सर्विसेज एस्पिरेशन क्लब का किया गया गठन
हजारीबाग : स्थानीय मार्खम कॉलेज के इतिहास विभाग स्थित विभागीय कक्ष में लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में सम्मिलित होने की इच्छा रखने वाले स्नातकोत्तर विभागों के विद्यार्थियों के लिए एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर विभागों के विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज एस्पिरेशन क्लब की सदस्यता ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। क्लब की सदस्यता ग्रहण करने के लिए विद्यार्थियों को पंजीकरण फॉर्म भरना होगा। विद्यार्थियों के पंजीकरण के बाद इस क्लब का उद्घाटन कराया जाएगा। क्लब का कार्यालय कालेज के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में होगा। उक्त जानकारी क्लब के संयोजक सह महाविद्यालय के स्नातकोत्तर इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ चंदन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कॉलेज के सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष इस क्लब के आयोजक सदस्य होंगे। इस बैठक में कालेज स्थित स्नातकोत्तर वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ उदय शंकर सिंह, स्नातकोत्तर हिंदी विभागाध्यक्ष, डॉ अखिलेश्वर दयाल सिंह, स्नातकोत्तर भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह एवं स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार उपस्थित थे।