आरोग्यम हॉस्पिटल का निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप कल, आयुष्मान कार्ड बनाने की भी होगी समुचित व्यवस्था l
29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस के अवसर पर विभिन्न चिकित्सीय जांच में मिलेगा विशेष छूट l
ब्यूरो रिपोर्ट
झारखंड हजारीबाग : शहर के निजी हॉस्पिटल एचजेड भी आरोग्यम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में सोमवार को निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप सह एक दिवसीय आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने का कैंप आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावे आगामी 27 सितंबर को विश्व हृदय दिवस के मौके पर किफायती दरों पर विशेष पैकेज के तहत ह्रदय जांच शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। सोमवार को आयोजित निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में शिशु रोग, हड्डी रोग, पेट रोग और विभिन्न सामान्य बीमारियों का अनुभवी और विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा पूरी तरह निशुल्क सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक इलाज और चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा। साथ ही जरूरतमंद लोगों के लिए यहां विशेष रूप से यहां प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई है। आगामी 29 सितंबर यानी बुधवार को विश्व हृदय दिवस के मौके पर किफायती दरों पर विशेष पैकेज के तहत ह्रदय जांच शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें जिसकी निर्धारित दर बाज़ार में लगभग ब्लड शुगर (फास्टिंग व पीपी) ₹140, सीबीसी ₹400 , लिपिड प्रोफाइल ₹700, यूरिक एसिड ₹150, ईसीजी ₹300 , क्रिटनिन ₹400, चेस्ट एक्सरे ₹400, इको या टीएमटी ₹1800 और पोस्ट चेक अप कंसल्टेशन बाय कार्डियोलॉजिस्ट ₹500 हैं यानी कुल 4510 रू का जांच इस विशेष कैंप में आरोग्यम हॉस्पिटल द्वारा किफायती दर पर विशेष पैकेज के तहत सिर्फ ₹ 3500 में किया जाएगा। जांच कराने वाले लोगों को कुल ₹1010 की छूट दी जाएगी साथ ही अनुभवी और हृदय रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा चिकित्सीय परामर्श बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा ।
इस बात की जानकारी आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने दी और कहा कि निशुल्क चिकित्सा जांच और परामर्श से जहां समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी वहीं आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए परेशान रहने वाले लोगों को बड़ी राहत दी जाएगी। हर्ष अजमेरा ने बताया कि वर्तमान समय में पूरे विश्व में हृदय रोग से पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों की अव्यवस्थित जीवनशैली और असंतुलित खानपान इसके सबसे बड़े कारण हैं।हृदय रोग के प्रति समाज में जागरूकता के उद्देश्य से आरोग्यम हॉस्पिटल अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ह्रदय रोग से संबंधित विभिन्न प्रकार के जांच में किफायती दर पर जहां विशेष पैकेज दे रही है वही निशुल्क चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध करा रही है। उन्होंने समाज के सभी जरूरतमंद लोगों से इस कैंप में आकर अपनी समस्या बताने और उसके सटीक इलाज और चिकित्सीय परामर्श लेने की यात्रा की ।