Breaking Newsझारखण्ड
स्वर्गीय गांगो माहतो मेमोरियल फुटबॉल का फाइनल मैच केशवारी बनाम बालेडीह के बीच खेला गया l
स्वर्गीय गांगो माहतो मेमोरियल फुटबॉल का फाइनल मैच केशवारी बनाम बालेडीह के बीच खेला गया l
स्वर्गीय गांगो माहतो मेमोरियल फुटबॉल का फाइनल मैच केशवारी बनाम बालेडीह के बीच खेला गया l
चलकुशा: प्रखंड के ग्राम चटकरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में स्वर्गीय गांगो माहतो मेमोरियल फुटबॉल मैच का फाइनल मुकाबला केशवारी बनाम बालेडीह के बीच खेला गया जिसमें केशवारी की टीम 2,1से विजय हुआ।बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव के द्वारा विजेता एवं उपविजेता दोनों टीम को पुरस्कार देकर उत्साहित किया विधायक ने कहां की खेल को खेल की भावना से लोगों को खेलना चाहिए। मौके पर चलकुशा प्रखंड विकास पदाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी अंचल अधिकारी शशिकांत सिंकर थाना प्रभारी विरेन्द्र कुमार सिंह विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष वासुदेव यादव,राजेश यादव इत्यादि लोगों शामिल है।
चलकुशा से मुन्ना यादव की रिपोर्ट|