Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशमनोरंजनलाइफस्टाइललाइव न्यूज़हेल्थ

कोयल रिवर फ्रंट की खूबसूरती बचाए रखना सबों का दायित्व : अरुणा शंकर

कोयल रिवर फ्रंट की खूबसूरती बचाए रखना सबों का दायित्व : अरुणा शंकर

कोयल रिवर फ्रंट की खूबसूरती बचाए रखना सबों का दायित्व : अरुणा शंकर

पलामू: ब्यूरो रिपोर्ट 

पलामू : मेदिनीनगर नगर निगम की प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने कोयल रिवर फ्रंट पर लगे धौलपुर स्टोन की जाली को स्थानीय चिन्हित युवक के द्वारा लगातार तोड़े जाने पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि मैं पुनः प्रयास कर टूटे हुए धौलपुर स्टोन की जाली निगम द्वारा नया लगवा रही हूं ताकि कोयल रिवर फ्रंट की खूबसूरती बरकरार रहे। इसके लिए टेंडर हो चुका है, जिसे बचाने के लिए जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लग गए हैं। अब शहर की इस खूबसूरती को बचाए रखना स्थानीय लोगों की जवाबदेही है।

प्रथम महापौर ने कहा कि जल्द ही मैं स्थानीय अभिभावकों की एक कमेटी बनाऊंगी ताकि कोयल रिवर फ्रंट की खूबसूरती को कायम रखा जा सके जहां से सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button