Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदिल्लीदेशलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहेल्थ

सामुदायिक पुलिसिंग का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सामुदायिक पुलिसिंग का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सामुदायिक पुलिसिंग का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गिरिडीह : मनोज कुमार।

गिरीडीह : गिरिडीह जिले के नक्सल प्रभावित पीरटांड प्रखंड के नौकोनियाँ गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में गिरिडीह पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा उपस्थित हुए। जबकि विशिष्ट अतिथि में एसपी डॉ बिमल कुमार, डीएफओ मनीष कुमार और एडिशनल एसपी सुरजीत कुमार मौजूद थे. इसके अलावे मौक़े पीरटांड़ बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस की भी उपस्थिति रही।आयोजित इस कार्यक्रम में गिरिडीह पुलिस द्वारा ठंड को देखते हुए स्थानीय बुजुर्गों एवं महिलाओं के बीच कंबल एवं अन्य सामान वितरित किए गए ,वही विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच कॉपी पेंसिल कलम चॉकलेट बिस्किट तथा खेल सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का एक ही मकसद है पुलिस और जनता के बीच में परस्पर संबंध स्थापित करना एवं मधुर रिश्ता बनाना है। इसी परिपेक्ष में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत यह कार्यक्रम हो रहा है. एसपी डॉ बिमल कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का दूसरा मकसद जनता के बीच में पुलिस द्वारा विश्वास बढ़ाना एवं सुदूरवर्ती गांव में रहने वाले युवाओं और युवतियों को मुख्यधारा में रहने का लाभ के साथ-साथ बेरोजगार युवकों और युवतियों को रोजगार उन्मुख ई कार्यक्रम से जोड़ना भी है।अधिकतर ग्रामीण इलाकों में यह देखा जाता है कि रोजगार नहीं रहने के कारण नक्सली इन्हें अपने चंगुल में फंसा कर लोग लालच में जाकर रास्ता से भटक जाते है। सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं और युवतियों के साथ साथ बच्चों के बीच राष्ट्रभक्ति एवं कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनाने का उद्देश्य छिपा हुआ है।

इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित पुलिस थाना प्रभारी पीरटांड़ थाना प्रभारी सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button