Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

दुर्गापूजा के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर एसपी व एसडीएम ने निकाला फ्लैग मार्च

दुर्गापूजा के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर एसपी व एसडीएम ने निकाला फ्लैग मार्च

 

दुर्गापूजा के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर एसपी व एसडीएम ने निकाला फ्लैग मार्च

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह:  दुर्गापूजा के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर गिरिडीह पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, एसपी व एसडीएम सहित कई अधिकारी हुए शामिल गिरिडीह। दुर्गा पूजा को शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर गिरिडीह पुलिस द्वारा मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च बड़ा चौक से निकलकर मुस्लिम बाजार, पदम चौक, कालीबाड़ी, टावर चौक होते हुए भंडारीडीह, अलकापुरी, मोहनपुर, पचंबा आदि जगहों का भ्रमण किया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व गिरिडीह एसपी डॉक्टर विमल कुमार स्वयं कर रहे थे। वहीं फ्लैग मार्च में सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत और एसडीपीओ जीत वाहन उराव के अलावे नगर थाना प्रभारी, पचंबा थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी समेत कई पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे।

फ्लैग मार्च के दौरान एसपी डॉ विमल कुमार ने कहा कि जगह जगह पूजा पंडालों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। इसके अलावा मजिस्ट्रेट का भी नियुक्ति किया गया है। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था के मैनेजमेंट के लिए ट्रैफिक जवानों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही लोगों की भीड़ को देखते हुए शहर के कई इलाके में नो एंट्री लगाया गया है और वाहनों के पार्किंग के लिए भी व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button