छात्र संघ के द्वारा जेएससीसी सीजीएल परीक्षा में हुए धांधली को सीबीआई जांच की मांग
झंडा मैदान से टॉवर चौक तक विरोध मार्च निकाल कर एस मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया।
छात्र संघ के द्वारा जेएससीसी सीजीएल परीक्षा में हुए धांधली को सीबीआई जांच की मांग को लेकर झंडा मैदान से टॉवर चौक तक विरोध मार्च निकाल कर एस मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया।
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: छात्र संघ के द्वारा गिरिडीह के द्वारा जेएससीसी सीजीएल परीक्षा में हुए धांधली को सीबीआई जांच को मांग को लेकर झंडा मैदान से टॉवर चौक तक विरोध मार्च निकाल कर एस मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया।इस दौरान बताया कि जिस प्रकार से झारखंड में प्रतियोगिता परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक हो रहा दुर्भाग्यपूर्ण है, सरकार सिर्फ युवाओं को बरगलाने की कार्य कर रही है साथ ही सरकार के मंत्री खुद सीटो को बेचने की कार्य कर रही है , 21 और 22 को आयोजित परीक्षा में बहुत बड़ा धांधली हुआ है, उस धांधली को छुपाने के लिए हेमंत सोरेन ने इंटरनेट बंद करवा दिया। हिंदी अंग्रेजी में लगभग 120 प्रश्न रिपीटेड थे कई परीक्षा केंद्र में तो कॉपी की सील खुली मिली ये सब सीजीएल परीक्षा में धांधली का प्रतीक है। ने कहा कि इस परीक्षा के जरिए राज्य के होनहार और मेहनती युवाओं का भविष्य तय होना था, लेकिन इतनी बड़ी धांधली में राज्य सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जो गंभीर समस्या है। हमारे युवा देश के भविष्य हैं। इस प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मौके पर प्रमोद यादव सर , आशीष कुमार ,राहुल राज , अमित यादव,उज्जवल तिवारी ,नागेंद्र चंद्रवंशी , देवेंद्र कुमार ,सुभाष चौधरी
,मनीष यादव ,सूरज यादव ,राजा ,बंटी यादव,रवि यादव , अरविंद ,सुरेंद्र यादव ,रवि शंकर , मनीष ,बबलू यादव , जीवन , शशिकांत ,विकाश ,अनिल ,मंटू ,शाहबाज,उमेश कुमार मंडल ,गोशिया हसन ,दीपिका चंद्रवंशी ,सोनम यादव ,आरती कुमारी , मनु शिद्दकी, हमजा हसन , मनज्योति कुमारी, सुलोचनी कुमारी राम , विनीता कुमारी, शिवानी कुमारी , सोनी कुमारी ,अमित कुमार वर्मा ,राहुल कुमार ,कमलेश इसके साथ साथ से के सैकड़ों संख्या में छात्र और छात्रा उपस्थित रहे ।