विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ने विधिवत रूप से किया, सड़क का शिलान्यास
विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ने विधिवत रूप से किया, सड़क का शिलान्यास
विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ने विधिवत रूप से किया, सड़क का शिलान्यास
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरीडीह: गिरिडीह विधानसभा अंतर्गत टुंडी रोड के सालसल आयरन फैक्ट्री के सामने से श्रीरामपुर होते हुए चतरो तक बनने वाले सड़क का शिलान्यास मंगलवार को गिरिडीह विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ने विधिवत रूप से किया। बताया गया कि पीडब्ल्यूडी के द्वारा सड़क का निर्माण कराया जाएगा। सड़क की कुल लंबाई 7.90 किलोमीटर होगा। टीकोडीह श्रीरामपुर मार्केट पूर्णानगर और चतरो के लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। विधायक श्री सोनू ने कहा कि सड़क निर्माण हो जाने से लोगों को आवागमन में परेशानियों से राहत मिलेगी मजबूती के साथ सड़क का निर्माण होगा। कहा की रपंज गली के लोगों की दशा सुधर जाएगी और आवागमन में सुविधा होगी।
मौके पर झामुमो के कई प्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद थे वही मौके पर गांधी श्रीरामपुर की मुखिया मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह अजय कांत झा अभय सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।