Breaking Newsचुनावझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

पलामू लोकसभा निर्वाचन 2024: गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज में मतगणना को लेकर उपयुक्त ने की बैठक 

पलामू लोकसभा निर्वाचन 2024: गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज में मतगणना को लेकर उपयुक्त ने की बैठक 

 

पलामू :पलामू लोकसभा निर्वाचन 2024: गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज में मतगणना को लेकर उपयुक्त ने की बैठक 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने पलामू संसदीय क्षेत्र की मतगणना को लेकर शुक्रवार को बैठक की।उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक में निर्दलीय प्रत्याशी गणेश रवि व विभिन्न राजनीतिक दलों के निर्वाचन अभिकर्ता शामिल रहें।उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने सभी को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतगणना की गाइडलाइन के विस्तार पूर्वक जानकारी दी।उन्होंने कहा कि मतों की गिनती विधानसभा वार होगी।पलामू संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कुल 6 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना हेतु कुल 124 टेबल बनाये गये हैं।वहीं पोस्टल बैलट के माध्यम से प्राप्त मतों की गणना हेतु 28 टेबल बनाये गये हैं।उन्होंने कहा कि प्रात:8 बजे से काउंटिंग प्रक्रिया की शुरुआत होगी जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्राप्त मतों की गणना की जाएगी इसके पश्चात कंट्रोल यूनिट से प्राप्त मतों की गिनती की जायेगी।मतगणना स्थल पर गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज में कर्मियों व एजेंट के आने-जाने के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।बैठक में अपर समाहर्ता व उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिले में पड़ रही है भीषण गर्मी, मतगणना स्थल पर अनावश्यक भीड़ से बचें:उपायुक्त

बैठक में उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है ऐसे में आमजन मतगणना स्थल पर आवश्यक भीड़ से बचें।उन्होंने निर्वाचन अभिकर्ता से अपने साथ गर्मी से बचाव हेतु गिला तौलिया रखने पर बल दिया।उन्होंने सभी से प्रयाप्त मात्रा में अपने साथ पेय पदार्थ रखने की भी बात कही।

Related Articles

Back to top button