बेंगाबाद प्रखंड अन्तर्गत खंडोली डैम में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बेंगाबाद प्रखंड अन्तर्गत खंडोली डैम में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बेंगाबाद प्रखंड अन्तर्गत खंडोली डैम में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: बेंगाबाद प्रखंड अन्तर्गत खंडोली डैम में रविवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप के नेतृत्व में यह कार्यक्रम हुआ। यहां मौजूद सभी लोगों को लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन की तिथि, मतदान के महत्व, निर्वाचन प्रणाली, वोटर हेल्पलाइन ऐप, 1950, सी विजिल ऐप, सुविधा ऐप, सक्षम ऐप आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान खंडोली में नौका विहार कर सभी लोगों से मतदान करने का संकल्प लिया गया। नोडल पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने कहा की भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और यहां के युवा जागरूक मतदाता होने का फर्ज अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश का प्रजातंत्र तभी मजबूत होगा जब मतदान में लोगों की भागीदारी बढ़ेगी।
इस अवसर पर लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी के साथ साथ कोषागार पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी समेत स्वीप कोषांग की टीम व प्रखंड के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।