Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

बेंगाबाद रोड के वनहत्ती स्थित स्कॉलर बी.एड० कॉलेज को नेक पीचर की ओर से बी प्लस ग्रेड से नवाजा गया है।

बेंगाबाद रोड के वनहत्ती स्थित स्कॉलर बी.एड० कॉलेज को नेक पीचर की ओर से बी प्लस ग्रेड से नवाजा गया है।

बेंगाबाद रोड के वनहत्ती स्थित स्कॉलर बी.एड० कॉलेज को नेक पीचर की ओर से बी प्लस ग्रेड से नवाजा गया है।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: बेंगाबाद रोड के वनहत्ती स्थित स्कॉलर बी.एड० कॉलेज को नेक पीचर की ओर से बी प्लस ग्रेड से नवाजा गया है। शुक्रवार को इसकी जानकारी दी गई। इस दौरान कॉलेज परिवार की ओर से खुशियां मनाई गई। बताया गया कि विगत चार और 5 फरवरी को नेक टीम के द्वारा कॉलेज का दौरा किया गया था। इसके बाद नेक के हेडक्वार्टर बैंगलोर द्वारा आज महाविद्यालय की प्रिंसिपल को ईमेल द्वारा प्रथम साइकिल का परिणाम बताया गया। इस दौरान टीम ने कॉलेज की व्यवस्था पठन-पाठन का कार्य और अन्य बिंदुओं की समीक्षा करते हुए 2.68 सीजीपीए यानी बी ग्रेड प्रदान किया। इसको लेकर पूरा विद्यालय परिवार उत्साहित है। इस दौरान बताया गया कि महाविद्यालय अपने स्थापना काल से ही अपनी उत्कृष्टता व उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है। इस उपलब्धि के माध्यम से महाविद्यालय ने अपनी गुणवत्ता को सिद्ध किया है और भविष्य में इसी तरह उत्तम ग्रेड पाने के लिए प्रयशरत रहेगा। बताया गया कि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना ताकि यहां के विद्यार्थी अच्छे शिक्षक बनकर अच्छी शिक्षा दे यही महाविद्यालय का एकमात्र लक्ष्य है।

महाविद्यालय के निर्देशक प्रमोद कुमार, जोरावर सिंह सलूजा, विभा सोनथालिया विकास खेतान प्रिंसिपल डॉ. शालिनी खोवाला, हरदीप कौर डॉ. संतोष कु० चौधरी, राजेन्द्र प्रसाद, सुधांशु शेखर जमेयार, आशीष राज, डॉ प्रवीण कु. मिश्रा अजय कुमार राजा का मनीष जैन व सभी शिक्षक कर्मचारियों ने नेक के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button