Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

मेदिनीनगर कंपनी कमांडर राजेश लकड़ा का विदाई समारोह हुआ है होमगार्ड कार्यालय पर पलामू

मेदिनीनगर कंपनी कमांडर राजेश लकड़ा का विदाई समारोह हुआ है होमगार्ड कार्यालय पर पलामू

पलामू मेदिनीनगर कंपनी कमांडर राजेश लकड़ा का विदाई समारोह हुआ है होमगार्ड कार्यालय पर पलामू

पलामू: जन कल्याण ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम सम्मान समारोह एवं विदाई समारोह यह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निरीक्षक महोदय अनुज कुमार झा एवं कार्यक्रम में उपस्थित कंपनी कमांडर महोदय राजेश लकड़ा ट्रस्ट के अध्यक्ष अजीत कुमार दुबे , उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पांडे संगठन सचिव नंदलाल दुबे केंद्रीय प्रवक्ता अजय तिवारी सचिव श्री रणजीत रंजन जिला प्रभारी वंदना कुमारी जिला प्रभारी बंटी कुमार गुप्ता चैनपुर प्रखंड अध्यक्ष श्री आशीष पासवान सदर प्रखंड अध्यक्ष जिंदल कुमार तरहसी प्रखंड अध्यक्ष सीताराम यादव वरिष्ठ सदस्य संतोष दुबे कोषाध्यक्ष मधु देवी वरिष्ठ सदस्य अखिलेश पाठक केंद्रीय सदस्य महिला प्रकोष्ठ रानी देवी रीना देवी पूजा देवी इस अविस्मरणीय अवसर पर उपस्थित रहे I कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनकल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष अजीत कुमार दुबे ने बताया कि पलामू जिला के लिए गौरवपूर्ण क्षण है I जहां एक तरफ खुशी है वही एक तरफ गम हैI जन कल्याण ट्रस्ट को सकुशल बढ़ाने में, कार्य प्रणाली को धरातल पर उतरने में जो अहम भूमिका निभाई आप पलामू जिला में कंपनी कमांडर राजेश लकड़ा का अहम भूमिका रहा है जिन्होंने अपने कार्य क्षेत्र से जवानों के बीच अहम भूमिका निभाया समाज के लिए अपने आप को समर्पित करके एक अलग मुकाम पाया I उनका कार्य हर क्षण याद किया जाएगा आज उनका विदाई समारोह का यह कार्यक्रम ट्रस्ट के द्वारा रखा गया ब्लड बैंक कैंप के आयोजन करने में इनका बहुत बड़ा महत्वपूर्ण भूमिका रहा है साथ ही आपको बता दें की निरीक्षक अनुज कुमार झा जो पलामू जिला में पद स्थापित रहते हुए आपके भी कार्य क्षेत्र के सराहनीय एवं समाज की विकास में अपेक्षित भूमिका निभाई है I इसके लिए जनकल्याण ट्रस्ट के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी आपके पुनीत कार्यों के लिए आभारी रहेंगे I इस पुण्य कार्य के लिए इन्हें ट्रस्ट परिवार की ओर से उत्कृष्ट कार्य हेतु ससम्मान एक छोटा सा पारितोषिक भेंट किया गया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री झा ने कहा कि जनकल्याण ट्रस्ट के कार्य के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा और समाज में विकास का कार्य करने का प्रयत्न करूंगा कर्तव्य के लिए मैं समर्पण भावना से कार्य करते रहूंगा I

विदाई समारोह में कंपनी कमांडर राजेश लकड़ा ने कहा कि विगत 3 सालों में जो पलामू जिला में समूह के लिए कार्य किया साथ-साथ में जनकल्याण ट्रस्ट का सदा आभारी हूं और दुआ करता हूं कि नियमित यह संस्था समाज और गरीब के लिए कार्य करते रहे और मैं जहां भी जिस जगह पर रहूं मैं संस्था को नियमित रूप से मदद करने का कार्य करूंगा

Related Articles

Back to top button