Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीति
सूचना अधिकार के तहत करोड़ों रूपये की लागत से सीरीज चेक डेम का निर्माण , उपायुक्त हजारीबाग से सूचना की मांग किये : रवीन्द्र शर्मा
बरकट्ठा प्रखण्ड
हजारीबाग जिला के बरकट्ठा प्रखण्ड अंतर्गत बेड़ोकला पंचायत के दुलकी नाला/नदी में करोड़ों रूपये की लागत से सीरीज चेक डेम का निर्माण 2014 – 2019 में होना था l लेकिन उक्त योजना को गलत तरीके से सेवाटांड़ पंचायत के जमसोती नदी या केंदुआ -2 नदी या भीतयाही नदी या कोल्हुआकुदर नदी में करवा दिया गया l उक्त निर्माण कार्य से सम्बंधित आज भाजपा बेड़ोकला मंडल महामंत्री रवीन्द्र शर्मा ने उपायुक्त महोदय हगरीबाग को लिखित आवेदन देकर सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत योजना से सम्बंधित जानकारी की माँग किये l