सरकार आपके द्वारा में छाया वन भूमि एवं सीमा विवाद का मामला
क्या हेमंत सरकार की राज में अधिकारी करा पाएगी वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त
सरकार आपके द्वारा में छाया वन भूमि एवं सीमा विवाद का मामला
संवाददाता – मुन्ना यादव
क्या हेमंत सरकार की राज में अधिकारी करा पाएगी वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त
हजारीबाग/चलकुशा : प्रखंड के मसकेडीह पंचायत में सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया किरण देवी संचालन अवधेश सिंह ने किया शिविर का उद्घाटन जीप सदस्य सविता सिंह प्रमुख नीतू कुमारी, बीस सूत्री अध्यक्ष सलीम अंसारी बीडीओ निधि रजवार सीओ शशिकांत सिंकर सांसद प्रतिनिधि सुखदेव यादव विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह पंसस मरियम खातून बीस सूत्री उपाध्यक्ष मोइनुद्दीन उप प्रमुख शमशेर आलम उप मुखिया अफजल अंसारी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर एवं भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर शुभारंभ किया।
शिविर में बरियौन में वन भूमि के खाता 41 प्लॉट संख्या 300 पर हुएं अतिक्रमण एवं बरियौन व मसकेडीह के बीच चल रहे सीमा विवाद का निष्पादन के लिए ग्रामीणों के द्वारा आवेदन दिया गया। वहीं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा सखी मंडल को 10 लाख रुपए का चेक दिया गया। जिसके बाद जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल, धोती-साड़ी छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल के लिए 4500 रूपए का चेक सौंपा गया। शिविर में सबसे अधिक अबुआ आवास, वृद्धा पेंशन, पशु शेड एवं राशन कार्ड संबंधित आवेदन प्राप्त किया गया। अंत में अमृत वाटिका योजना के तहत पंचायत भवन परिसर में 141250 रुपए की लागत से पंचायत भवन परिसर का सुंदरीकरण किया गया।
मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि दीपक चौधरी मुखिया प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह, रामजीत रजक, वासुदेव यादव, सीताराम पंडित, अनुज रवि पंसस प्रतिनिधि अब्दुल हलीम, शमीम अंसारी भुवनेश्वर स्वर्णकार, असगर अली, इस्लाम अंसारी अजमल अंसारी, तस्लीम रजा, इत्यादि लोग उपस्थित थे।