Breaking Newsचुनावझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

खेल की दोस्ताना परिपाटी को अपनाए राजनीति : नामधारी

पलामू कप में खान एकादश को हरा फाइनल में पहुंची डीसीसी, मैन ऑफ द मैच बने गोला।

पलामू – खेल की दोस्ताना परिपाटी को अपनाए राजनीति : नामधारी

पलामू कप में खान एकादश को हरा फाइनल में पहुंची डीसीसी, मैन ऑफ द मैच बने गोला।

पलामू: झामुमो युवा मोर्चा द्वारा आयोजित पलामू कप 2023 के फाइनल में जगह बनाने वाली डाली क्रिकेट क्लब पहली टीम बनी। इस टूर्नामेंट के नेतृत्वकर्ता अध्यक्ष सन्नी शुक्ला और सचिव आशुतोष विनायक ने बताया पहले सेमीफाइनल मुकाबले में डीसीसी ने खान 11 को 3 रन से हराकर टुर्नामेंट से बाहर कर दिया। अंतिम गेंद तक दर्शक रोमांच से भरे रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रथम विधानसभाध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने मैन ऑफ द मैच 29 रन के साथ 2 विकेट लेने वाले गोला को दिया। 23 दिसंबर को साढ़े ग्यारह बजे से होने वाले फाइनल मुकाबले में डीसीसी ने जगह बनाई वहीं सॉल ट्रेकर्स और बीडी फिटनेस के बीच सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला गुरूवार को होगा। मौके पर नामधारी जी ने कहा कि युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने जीएलए कॉलेज ग्राउंड में आमंत्रित कर बचपन की यादें ताजा कर दी। खेल जीत और हार के बाद हाथ मिलाकर दोस्ताना रिश्ता निभाने का संदेश देता है। खेल के समान ही राजनीति की परिपाटी होती तो भारत की राजनीति विकसित दिखाई पड़ती। खेल समाज और भविष्य दोनों के लिए कारगर है। झामुमो युवा मोर्चा के पलामू के युवाओं की पहल प्रशंसनीय है।

मौके पर युवा मोर्चा के अध्यक्ष सन्नी शुक्ला और सचिव आशुतोष सिंह देव ने अवस्था को देखते हुए इंदर सिंह नामधारी की मौजूदगी पर हर्ष जताया। साथ ही कहा कि आयोजन की सफलता राजनीति, व्यवसायिक, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्रों से लोगों का साथ मिलना सफलता का प्रमाण है। और झारखंड की झामुमोनीत सरकार की खेल एवं खेल प्रतिभा को निखारने की कोशिश को ऊंचा मुकाम मिल रहा है।

इस दौरान केंद्रीय समिति सदस्य मुन्ना सिन्हा, युवा इंटक जिलाध्यक्ष शशांक सुमन, वरिष्ठ पत्रकार सैकत चटर्जी पूर्व क्रिकेटर आशीष अदंभ की गरिमामय उपस्थिति रही। वहीं उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी, संगठन सचिव संजय चंद्रवंशी, छात्र मोर्चा सचिव सैयद फैजल, शशि सिंह, अमृत केरकेट्टा, विनय सिंह, राजू सिंह, अंपायर मिंटू तिवारी, छोटू तिवारी, स्कोरर राजू शुक्ला, नवनीत तिवारी, और कमेंटेटर ए पी लकी की भूमिका अहम रही।

Related Articles

Back to top button