Breaking Newsचुनावझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

महिलाओं के लिए मुफ़्त बस सेवा प्रारंभ की जाएगी – अभिषेक सिंह 

महिलाओं के लिए मुफ़्त बस सेवा प्रारंभ की जाएगी - अभिषेक सिंह 

पलामू – महिलाओं के लिए मुफ़्त बस सेवा प्रारंभ की जाएगी – अभिषेक सिंह 

पलामू: झामुमो युवा नेता सह समाज सेवी अभिषेक सिंह ने कहा कि उनकी सोच जातिगत राजनीति करने वाले लोगों से भिन्न है और वो चाहते हैं कि बस की सेवा महिलाओं के लिए मुफ़्त में होनी चाहिए । मैं माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी तथा माननीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर जी से अनुरोध करता हूँ कि महिलाओं के लिए बस की सुविधा मुफ़्त कर दी जाये । साथ ही उन्होंने कहा कि पिंक सिटी बस पूर्व मेयर तथा टेंडर मैनेजमेंट शंकर परिवार के द्वारा नहीं ख़रीदा गया था बल्कि जनता के पैसों के द्वारा ख़रीदा गया था जिसका उपयोग पूर्व मेयर सह टेंडर माफिया अरुणा शंकर के द्वारा अपने निजी कॉलेज के लिए किया जा रहा था । पूरे 5 साल टेंडर माफिया का किरदार निभाने वाली पूर्व मेयर अरुणा शंकर और उनका परिवार जातिगत और ओछी राजनीति करने में माहिर हैं जिससे इनके राजनीति का स्तर पता चलता है । हमारे परिवार ने तो हज़ारों लोगों को बसाने का काम किया है लेकिन सरकारी तालाब की ज़मीन हड़पने वाला शंकर परिवार उँगली उठा रहा है । पलामू के संस्कार में मर्यादा है , सम्मान है और सीमा है लेकिन पूर्व मेयर सह टेंडर माफिया शंकर परिवार के द्वारा मेरे परिवार को राजनीति में घसीटना यह प्रमाण करता है कि इनका स्तर गिर चुका है और जनता ने इनकी विदाई तय कर दी है ।

भ्रष्टाचार में ऊपर से नीचे तक डूबा हुआ शंकर परिवार कौन से निजी फण्ड की बात कर रहा है ? यदि निजी फण्ड से चीजें चल रही थीं तो बंद क्यों हो गई ?

चूँकि शंकर परिवार के द्वार ही बस का संचालन हो रहा था तो यह समाजसेवा बंद क्यों कर दिया गया ? सच्चाई सबके सामने है , पिंक सिटी बस का संचालन इसलिए बंद हो गया क्योंकि शंकर परिवार के निजी कॉलेज में बस का उपयोग होना बंद हो गया था ।

हर बात में निजी फण्ड का हवाला देने वाले टेंडर माफिया शंकर परिवार इस बात का प्रमाण दे की उन्होंने निजी खर्च से बस का संचालन करवाया है अन्यथा इनके ऊपर क़ानूनी कार्यवाही होनी चाहिए ।

Related Articles

Back to top button