Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशउत्तराखण्डछत्तीसगढ़झारखण्डताजा खबरदिल्लीदुनियादेशपश्चिम बंगालबिजनेसबिहारमध्य प्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहरियाणाहेल्थ

साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई,12 साइबर अपराधी के साथ 2.19 लाख बरामद

साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई

साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई,12 साइबर अपराधी के साथ 2.19 लाख बरामद

2 लाख 19 हजार रुपये नगद, 19 मोबाइल फोन, 33 सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई,अलग-अलग थाना क्षेत्र से धरे गए 12 साइबर अपराधी, 2 लाख 19 हजार रुपये नगद, 19 मोबाइल फोन, 33 सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड और पांच बाइक बरामद

गिरिडीह. साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. यह सभी साइबर अपराधी गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि लाभ दिलाने, एयरटेल पेमेंट बैंक के मित्रा एप के जरिए ठगी करने, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने के अलावे अलग-अलग फर्जी तरीके से लोगों को ठगने का काम करते थे. इन सभी साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 19 मोबाइल फोन, 33 सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड, पांच बाइक और 2 लाख 19 हजार रुपए नगद बरामद किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के कोलडीह निवासी पवन कुमार राणा, गांडेय थाना क्षेत्र के भरकुंडा निवासी मो. शमशाद अंसारी, भरकुंडा के ही सजाद अंसारी, गांडेय थाना क्षेत्र सजाद अंसारी, गांडेय थाना क्षेत्र के कुलजारी निवासी सलामत अंसारी, बुढ़ई के झिलुआ निवासी सच्चिदानंद कुमार मंडल, उत्तर प्रदेश के खरगपुरा थाना क्षेत्र के झरीकुंआ निवासी, दीपक वर्मा, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महदैया निवासी नितेश कुमार और पंकज कुमार मंडल, अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पिपरासिंघा निवासी मुकेश मंडल, गांडेय थाना क्षेत्र के रकसकुटो निवासी निर्मल कुमार मंडल, ताराटांड़ थाना क्षेत्र के अहिल्यापुर मोड़ निवासी रूपेश मंडल और ताराटांड़ थाना क्षेत्र के झितरी निवासी सोहन मंडल शामिल है.

उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता कर दी. बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इस टीम में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश प्रसाद महतो, प्रशिक्षु डीएसपी नीलम कुजूर, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि सुबह दे, पुअनि सरोज मंडल, पुअनि गौरव कुमार, सअनि संजय मुखियार, साकेत वर्मा, जितेंद्र नाथ महतो, आशुतोष कुमार रंजन एवं हवलदार सुरेश यादव शामिल थे.

Related Articles

Back to top button