Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

हजारीबाग विधायक छठ महाव्रतियों को लागातार दुसरे साल भेंट करेंगे पूजन साड़ी

10 हज़ार साड़ी पैकिंग का कार्य भाजपा महिला मोर्चा की बहनों ने छठ गीत के साथ किया शुरू, खुद विधायक जल्द करेंगे वितरण अभियान का श्रीगणेश

हजारीबाग विधायक छठ महाव्रतियों को लागातार दुसरे साल भेंट करेंगे पूजन साड़ी

10 हज़ार साड़ी पैकिंग का कार्य भाजपा महिला मोर्चा की बहनों ने छठ गीत के साथ किया शुरू, खुद विधायक जल्द करेंगे वितरण अभियान का श्रीगणेश

छठ जैसे पवित्र अनुष्ठान में महाव्रतियों को सहयोग कर पाना हमारे लिए सौभाग्य की बात- मनीष जायसवाल

हजारीबाग: हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र की जरूरतमंद माता-बहनों के बीच विभिन्न पर्व- त्योहारों में साड़ी का वितरण करने और क्षेत्र की जरूरतमंद बेटियों को उनके शादी के अवसर पर पिछले कई वर्षों से निरंतर आकर्षक लहंगा भेंट करने के उपरांत पिछले साल के तर्ज़ पर वर्तमान साल भी आने वाले छठ महापर्व को लेकर जरूरतमंद छठ महाव्रतियों के बीच व्यापक स्तर पर पूजन साड़ी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। पिछले साल करीब 7 हज़ार पूजन साड़ी का वितरण किया गया था और इस बार 10 हज़ार छठ महाव्रती माता- बहनों तक उनका यह भेंट पहुंचाने की तैयारी है ।

 

पिछले कुछ समय से हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल पार्टी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ राज्य के विधानसभा चुनाव में बतौर चार विधानसभा के प्रभारी छत्तीसगढ़ के प्रवास पर हैं लेकिन उनकी पैनी दृष्टि हजारीबाग विधानसभा में बनी रहती है। जन- जरूरत के हर एक मसले को लेकर उनसे जुड़े विधायक प्रतिनिधि घन भी लगातार संकल्पित है कि हजारीबाग विधानसभा के विकास की गति को रोकने नहीं दिया जाए।

इसी कड़ी के तहत क्षेत्र की जरूरतमंद छठ महाव्रती माता-बहनों के बीच विनम्रतापूर्वक और श्रद्धापूर्वक लगातर दुसरे वर्ष पूजन साड़ी वितरण की तैयारी को लेकर कार्य आरंभ कर दिया गया है। हजारीबाग विधायक सेवा कार्यालय में गुरुवार को भाजपा महिला मोर्चा की बहनों के नेतृत्व में कई विधायक प्रतिनिधि और नमो खेल श्रृंखला से जुड़े विधायक समर्थकों की उपस्थिति में साड़ी पैकिंग का कार्य का विधिवत श्रीगणेश हो गया है। भाजपा महिला मोर्चा की बहनों के द्वारा सामूहिक रूप से छठ गीत गायन के साथ साड़ी पैकिंग अभियान की शुरूआत हुई। जल्द ही इन पूजन साड़ी के वितरण कार्य भी सूचीबद्ध तरीके से शुरु किया जायेगा। खुद हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल अपने हाथों से छठ महाव्रतियों को पूजन साड़ी भेंटकर साड़ी वितरण अभियान की शुरूआत करेंगे ।

मौके पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की छठ जैसे परम पूज्य व पवित्र अनुष्ठान में महा व्रतियों को लगातार दुसरे साल पूजन साड़ी भेंटकर सहयोग कर पाना हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी ।

प्रथम दिन के साड़ी पैकिंग अभियान में विशेषरूप से भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेणुका कुमारी, विधायक प्रतिनिधि ज्योत्सना देवी, लीलावती देवी, सत्यभामा, मनोरमा राणा, कंचन शर्मा, मीरा मेहता, रीना रॉय ब्रह्मभट्ट, रूणा देवी, सरोज देवी, ललिता देवी, रेखा सिंह, सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़, खेलकूद के विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, जयप्रकाश, नमो खेल श्रृंखला से जुड़े विधायक समर्थक हेमंत कुमार, शैलेंद्र कुशवाहा, विक्की पासवान सहित अन्य गणमान्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button