डीटीओ के खिलाफ ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सदस्यों ने खोला मोर्चा
डीसी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग,
डीटीओ के खिलाफ ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सदस्यों ने खोला मोर्चा, डीसी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग, समाहरणालय पहुंच कर डीटीओ के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
गिरीडीह, मनोज कुमार।
गिरीडीह : गिरिडीह के डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी के खिलाफ ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है. आज ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित गौरव उर्फ कंपू यादव के नेतृत्व में काफी संख्या में ट्रक मालिक समाहरणालय पहुंचे और यहां गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा को आवेदन देकर डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी पर मनमानी करने और अवैध रूप से ट्रक चालकों से पैसा वसूलने का आरोप लगाते हुए जांच कर दोषी पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की. कहा की गिरिडीह जिला परिवहन पदाधिकारी के पदस्थापन के पश्चात गिरिडीह के एवं बाहरी गाडियों के मालिक एवं चालक के साथ बदसुलकी एवं दुर्व्यव्हार कर मुद्रा मोचन करते है व खुलेआम रूपया की मांग करते है. नहीं देने पर चालक के साथ मारपीट गाली – गलौज, जेल में सड़ा देने की धमकी देते है. जिससे वाहन मालिक एवं चालक भी मायुस व कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. कहा कि बीते दिन मनमाने ढंग से दलालों को साथ लेकर कई गाडियों को जांच के बहाने रोककर चालक से नाजायज राशि की मांग करते है. नहीं देने पर गाडी को खड़ाकर अवैद्य व मनमाने रूप से जुर्माना लगा देते है. बताया की 3 नवम्बर को वाहन मालिक एवं चालक की शिकायत पर उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी से संपर्क किया तो ऑफिस में बात करने कहकर फोन काट दिया.
इसके बाद भुक्तभोगी चालक को लेकर जब मैं उनके कार्यालय जाकर बात करने हेतु पहचान कार्ड भेजकर भेट करना चाहा तो उन्होने इन्कार कर दिया. इसके बाद मैने पूनः कार्यालय का प्रवेश किया तो उन्होने मेरे साथ दुव्यवहार करते हुए, ऑफिस से बाहर निकल जाने को कहा सम्मान करते हुए मैं बाहर आ गया. कहा की डीटीओ द्वारा मनमाने ढंग से यत्तत्र लोड गाड़ी को रोककर उनके द्वारा 194 के तहरा नाजायज रकम के प्राप्ति बिना मनमाने ढंग से मालिक चालक पर जुर्माना लगा देते है तथा यह भी धमकी देते है कि मैं सिड्यूस जाति का हूँ मैंने कितनो को हरिजन एक्ट का केस करके जेल भेजवा दिया ज्यादा बोले तो तुमलोगो पर हरिजन एक्ट लगाकर भेज भेजवा दूंगा कितनो एवं संबंधित टास्पोर्टर एवं फैक्ट्री मालिक को कारणपृच्छा तक नहीं करते है. इसके अलावा ड्राइविंग लाईसेंस के लिए मनमाना एवं नाजायज रकम लेकर जारी कर रहे है. सभी नियमों को अनदेखा करते हुए जो एक जांच का विषय है. साथ ही साथ एक निबंधित संस्था “ट्रक ओनर एसोसिएशन के सम्मानित अध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार करना व अपमानित करना उनकी महानता को प्रदर्शित करता है. मौके पर कलीम अंसारी, विपिन सिंह, मनोज सिंह, छोटे लाल यादव, कृष्ण लाल यादव, गुड्डू सिंह, मो. राशिद, मंटू यादव, पिंटू साहू के अलावा काफी संख्या में ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सदस्य और आजसू छात्र संघ के सदस्य मौजूद थे. वही इस मुद्दे को लेकर डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी ने कहा कि ट्रक एसोसिएशन के द्वारा लगाए गए सभी आरोप बे बुनियाद है।