मेरी माटी मेरा देश के तहत किया मिट्टी का संग्रह
मेरी माटी मेरा देश के तहत किया मिट्टी का संग्रह
मेरी माटी मेरा देश के तहत किया मिट्टी का संग्रह
सरिया (गिरिडीह), मनोज कुमार।
गिरीडीह: गुरुवार को सरिया कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक और दो के द्वारा मेरी माटी मेरा देश के तहत कॉलेज मे कलश यात्रा निकाला गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल ने कलश में अपने घर से लाए हुए मिट्टी को कलश मे डालकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात कॉलेज के सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने घर से ले गए एक मुठ्ठी मिट्टी को कलश में डाला । डॉ लाल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, ताकि देशवासियों के अंदर देश प्रेम की भावना को जगाया जा सके।
मिट्टी संग्रह के पश्चात विद्यार्थी जुलूस के शक्ल में भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे सरीखे नारे लगाते हुए कॉलेज परिसर में भ्रमण किया।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो रघुनंदन हजाम व प्रो आशीष कुमार सिंह ने की। इस मौके पर प्रो अरुण कुमार ,प्रो कार्तिक प्रसाद यादव, प्रो आरके मिश्रा, प्रो प्रमोद कुमार ,प्रो आसित दिवाकर, प्रो अमित कुमार, बैजनाथ ,रंजीत कुमार श्वेता कुमारी,मनोरमा कुमारी, कृति कुमारी, मुस्कान कुमारी, मिथुन कुमार, अजीत यादव, कविता,जय श्री,प्रीति, लक्ष्मी, रिया, प्रिया, किरानी,रानी,मानसी समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।