डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर परिषद भवन में डीसी और एसपी ने किया प्रेस वार्ता का आयोजन
डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर परिषद भवन में डीसी और एसपी ने किया प्रेस वार्ता का आयोजन
डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर परिषद भवन में डीसी और एसपी ने किया प्रेस वार्ता का आयोजन
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: 33 डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार की शाम नया परिसदन भवन में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान चुनाव से संबंधित विस्तृत जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी। बताया गया कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव के मतगणना की तिथि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 5 सितंबर को तय कर दी गई है। बताया गया कि चुनाव में अभी तक 6 प्रत्याशी मैदान में खड़े है। प्रत्याशी में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से बेबी देवी आजसु पार्टी की ओर से यशोदा देवी ए आई एम आई एम से अब्दुल मोबिन रिजवी निर्दलीय से कमल प्रसाद साहू नारायण गिरी रोशन लाल तुरी शामिल है। 21 अगस्त तक प्रत्याशी अपना नाम वापस कर सकते हैं। चुनाव से संबंधित जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि डुमरी नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत कुल दो लाख 98 हज़ार 627 मतदाता है। डुमरी के अंतर्गत 199 मतदान बूथ है वहीं नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत 174 174 बुथ है इस तरह से कुल मिलाकर तीनों प्रखंडों के अंतर्गत कुल 373 मतदान बूथ बनाए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि 5 सितंबर को 7:00 बजे सुबह से मतदान शुरू होगी जो 5:00 शाम तक चलेगी। वहीं 8 सितंबर को मतगणना के दिन 8:00 बजे से गिनती शुरू होगी।उन्होंने डुमरी विधानसभा अंतर्गत सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि इस लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर अधिक से अधिक मतदान करें।
एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है उन्होंने बताया कि डुमरी विधानसभा अंतर्गत 105 संवेदन और अतिसंवेदनशील बूथ हैं जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे वहीं अन्य बूथों पर भी पुलिस की तैनाती रहेगी। मौके पर प्रशिक्षु आईएएस दीपेश कुमारी उप नगर आयुक्त स्मिता कुमारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे