झुरझुरी पंचायत में सोखता गढ़ा का भूमि पूजन कर मुखिया ने की शुरुआत ।
झुरझुरी पंचायत में सोखता गढ़ा का भूमि पूजन कर मुखिया ने की शुरुआत ।
झुरझुरी पंचायत में सोखता गढ़ा का भूमि पूजन कर मुखिया ने की शुरुआत ।
बरकट्ठा : बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत झुरझूरी के शिव मंदिर प्रांगण के चापानल से सोखता गढ़ा का भूमि पूजन झुरझुरी पंचायत मुखिया प्रियंका कुमारी के द्वारा कर किया गया शुरुआत ।
झुरझुरी मुखिया प्रियंका कुमारी ने कहा की सोखता गढ़ा पंचायत के सभी चापानल के पास सोखता गढ़ा का निर्माण किया जाना है ताकि पानी का ठहराव हो सके इससे पंचायत के सभी ग्रामीणों से अपील है की लाभ लें , सभी ग्रामीणों से कहना है की अगर कोई भी तरह की परेशानी हो तो आप अपने क्षेत्र के वार्ड सदस्य या मुझसे संपर्क करें ।
उन्होंने यह भी कहा की पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा यह योजना जो चलाई जा रही है इस योजना का लाभ सभी ग्रामीणों तक पहुंचाना है यही मेरा उद्देश है ताकि जो चापानल से पानी जो इधर-उधर गंदगी फैलता है उससे इस सोखता गढ़ा बन जाने से राहत मिलेगी एवं जल स्तर जो धीरे-धीरे कम होता जा रहा है वह भी जल का स्टोरेज होने से हम लोगों को लाभ मिलेगा इसलिए इसका लाभ अवश्य लें ।
भूमि पूजन में वार्ड सदस्य सहदेव प्रसाद,जल सहिया ,नरेश प्रसाद,अजय कुमार,धनेश्वर पांडेय एवं अन्य कई लोग मौजूद थे।