Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट का जिला कार्यालय का राष्ट्रीय संयुक्त सचिव ने फीता काटकर किया उद्घाटन

राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट का जिला कार्यालय का राष्ट्रीय संयुक्त सचिव ने फीता काटकर किया उद्घाटन

राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट का जिला कार्यालय का राष्ट्रीय संयुक्त सचिव ने फीता काटकर किया उद्घाटन

गिरीडीह, मनोज कुमार।

गिरीडीह:  राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट जिला कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को स्टेशन रोड में विधिवत रूप से किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एहतेसामुल मिर्जा उपस्थित थे। वहीं विशिष्ट अतिथि झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र रवानी, झारखंड प्रदेश के महासचिव नौशाद अहमद चांद, गिरिडीह जिला अध्यक्ष मोहम्मद आलम,प्रमंडलीय अध्यक्ष मोहम्मद इलियास, जिला सचिव इरफान अंसारी, प्रदेश के महिला अध्यक्षा डोली कुमारी, प्रदेश के कोषाध्यक्ष अमार हुसैन आदि मौजूद थे। कार्यालय का उद्घाटन के बाद संगठन के उद्देश्यों पर चर्चा की गई। तमाम लोगों ने मुख्य अतिथि एहतेसामुल मिर्जा का इस्तकबाल किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार हर उस अंतिम व्यक्ति तक जाएगा जहां जिसके साथ अधिकारियों के द्वारा दबंगों के द्वारा या किसी भी अन्य लोगों ने उसे शोषण किया हो। झारखंड प्रदेश महासचिव नौशाद अहमद चांद ने कहा कि झारखंड के हर जिला में कमेटी का विस्तार करना हर मंडल तक मंडल अध्यक्षों को बनाना हर पंचायत स्तर पर पंचायत अध्यक्षों को बनाना मानवाधिकार के पदाधिकारियों का जिम्मेवारी है। जिसको बखूबी निर्वहन किया जाएगा। कहा कि इस कार्यालय के माध्यम से हेल्पलाइन नंबर दिया गया है। जिसको भी जो समस्या हो कोई किसी को शोषण किया हो, किसी का अधिकार अगर छीन रहा हो, तो जारी नंबर पर संपर्क करें।

तो आपकी समस्या का समाधान राष्ट्रीय मानवाधिकार के तहत किया जाएगा। मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी गण और राष्ट्रीय मानवाधिकार के समर्पित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। मौके पर

अमीनुद्दीन , नदीम, सरफराज चांद, राजा, सफीक, यूनुस, राजा, कैफ, अदनान ,कन्हैया सिंह, रमेश कुमार आदि मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button