सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक
चित्रकूट: सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सिंचाई कॉलोनी परिसर स्थित कार्यालय में संपन्न हुई ,जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई ।इस अवसर पर कार्यवाहक अध्यक्ष जगबली सिंह ने कहा कि सभी तहसीलों में सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक और लेखपालों का क्राफ्ट कटिंग एवं कृषि गणना के कार्य संबंधी मानदेय अभी तक भुगतान नहीं हुआ जबकि उक्त भुगतान की धनराशि सभी तहसीलदारों के खाते में पड़ी हुई है किंतु बार-बार अनुरोध के बावजूद भुगतान नहीं किया जा रहा है ,इस समस्या के निदान हेतु अपर जिलाधिकारी केबी सिंह से वार्ता की गई जिस पर उन्होंने कहा कि संबंधित समस्या का पत्र दे दीजिए जिस पर उक्त समस्या का समाधान करा दिया जाएगा। इसके अलावा गोकुल प्रसाद पांडेय और अमीर हसन की समस्या पर भी चर्चा हुई जिसके निदान के लिए एडीएम ने आश्वासन दिया। बैठक में संगठन के महेंद्र प्रताप सिंह मोती लाल सिंह पटेल विजय बहादुर पांडेय बाबूलाल श्रीवास जुगल किशोर गुप्ता भैयालाल लक्ष्मी अमीर हसन गोकुल पांडे कैलाश प्रकाश नंद गोपाल यादव राजकुमार वर्मा गोविंद पांडेय गोकुलेश ओझा रामकरण सिंह बद्री प्रसाद संतोष कुमार जमुना प्रसाद पंछी लाल राजेंद्र सिंह सहित तमाम सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स उपस्थित रहे ।
अंत में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र द्विबेदी ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए सभी लोग हमेशा एकजुटता बनाए रखें। बैठक का संचालन संगठन के जिला उपाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव ने किया।
विजय त्रिवेदी चित्रकूट