कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पीरटांड में पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया गया ।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पीरटांड में पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया गया ।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पीरटांड में पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया गया ।
गिरीडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: 154 वी वाहिनी सीआरपीएफ पुलिस बल मधुबन, गिरिडीह के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पीरटांड में पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया गया । इस कार्यक्रम में फलदार पौधे सहित कुल 100 पौधों को लगाया गया। इस अवसर पर सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर ने कहा कि जंगल के बिना जीव, जंतु, इंसान,पशु – पक्षी का जीवन सुरक्षित नहीं है ।
उन्होंने वन के महत्व पर भी प्रकाश डाला। डॉ गौतम कुमार के द्वारा कहा गया कि पेड़ के बिना जीवन की कल्पना कर पाना मुश्किल है, जितना जरूरी पौधों को लगाना है उससे कहीं ज्यादा जरूरी पौधों का संरक्षण करना है। लोग पौधों को लगा कर भूल जाते हैं जो कि एक गंभीर समस्या है,पौधों का जितना विकास होगा उतना है जीव जंतु के लिए फायदेमंद होगा क्योंकि औषधि के रूप में जितना पेड़ पौधों का उपयोग किया जाता है उतना ही सूर्य के ताप को कम करने के लिए ।
इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों में वार्डन सरिता कुमारी शिक्षिका डॉ० ममता श्रीवास्तव,रणधीर कुमार दुबे एवम महेश गुप्ता के द्वारा विद्यालय में उपस्थित छात्राओं को पेड़ लगाने के फायदे एवं पर्यावरण को कैसे बचाया जाए इसके बारे में जानकारी दिया गया।